Headlines
Loading...
What is Input device || What is Output device || Input And Output Device

What is Input device || What is Output device || Input And Output Device

What is Input device || INPUT AND OUTPUT ||  What is Output device || Input And Output Device

Input Device क्या है – What is Input device?

Input device कंप्यूटर का वह हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में डेटा को भेजने के लिए किया जाता है Keyword और MOUSE बहुत ही प्रचिलित Input device हैं जो कंप्यूटर में डेटा भेजने  का काम करते हैं।

कई सारे  इनपुट डिवाइस होते है जैसे :- keyword , mouse , joystick , touch pads , pen inputs आदि।

Output device  क्या है- What is Output device?

Output device कंप्यूटर का वह हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा को लेने के लिए किया जाता है Speaker और Projector  बहुत ही प्रचिलित Output device हैं जो कंप्यूटर से  डेटा लेकर देने का काम करते हैं।

Output device के कई उदहारण  हैं  जैसे :-  speaker, projector , monitor , printer, headphones आदि।

INPUT AND OUTPUT में क्या अंतर है

मुख्य अंतर Input and Output Device में यह है कि, input device का इस्तेमाल कंप्यूटर में डाटा भेजने के लिए किया जाता है,  जबकि OUTPUT DEVICE  का  इस्तेमाल कंप्यूटर से डाटा लेने के लिए किया जाता है। वैसे देखा जाये तो दोनों का काम एक दूसरे के विपरीत होता है एक से डाटा भेजा जाता है वहीं  दूसरे से डाटा लिया जाता है।

0 Comments: